abhiwrites

Add To collaction

तुमने न जाने किसको किसको जगाया है!

तुमने न जाने किसको किसको जगाया है!
वक़्त बर्बाद करके,जाने कितनों को भरमाया है!
जो थोड़ा नादान मिला,गिरकर सम्भल न पाया है!
न जाने कितनों के दिलों रहता तुम्हारा साया है!
ये भी पागल, वो भी पागल, लगता दिवाली का ऑफर आया है!
टूटे दिल ,रोती शक़्ल न जाने कितनों का दिल दुखाया है!
लगता,तुमने इश्क़ का सबसे बड़ा व्यापार चलाया है!
हर रोज कोई दिखता जरूर है,जिसे तुमने दिल्लगी करके ठुकराया है!
मीठी मीठी बातों से , हर उम्र में इश्क़ फरमाया है!
गर किसी न कह दिया कुछ ,बोली बत्तज़मीज़ी पर उतर आया है!
हक़ीक़त ज़िन्दगी की जानी नही, कल्पनाओ पर जीवन बसाया है!
तुम प्यारे बहुत हो,लगभग सबको बताया है!



           ~अभिमंद🩵

   23
4 Comments

बेहतरीन अभिव्यक्ति

Reply

Varsha_Upadhyay

11-Jul-2023 12:22 AM

बहुत खूब

Reply

Milind salve

10-Jul-2023 11:52 PM

Nice 👍🏼

Reply